पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई

प्रयागराज ! सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन रामबाग की मासिक बैठक रामबाग स्टेशन स्थिति मंदिर के पीछे हॉल मे सम्पन्न हुई !
बैठक मे 8वें वेतन आयोग के संदर्भ शर्तों मे लगे वित्तीय प्रतिबंधों से पेंशनरों ने गहरा असंतोष ब्यक्त किया , सरकार को 69 लाख पेंशनरो के प्रति अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटना चाहिए जिन्होंने अपनी जिन्दगी पब्लिक सर्विस को दी है, पेंशनरों के हितों को अनदेखी नहीं की जानी चाहिए ! बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष राजेश यादव ने सरकार से मांग की कि हम पेंशनरों को सम्मान के साथ जीने का पर्याप्त पेंशन का प्रावधान किया जाना चाहिए जब तक नया वेतनमान लागू नहीं होता तब तक पेंशनरों एवं कर्मचारियों को अंतरिम राहत प्रदान करें !
बैठक के दौरान वाराणसी से आये एकाउन्ट से अमित तिवारी एवं विकास पाण्डेय द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की जानकारी पेंशनरों को दी गई !
बैठक का संचालन योगेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं अध्यक्षता राजेश यादव ने की !
बैठक मे मुख्य रूप से सर्वश्री आर. एन. तिवारी , डी. एन. पाण्डेय , सुशील कुमार श्रीवास्तव , डी. एन. उपाध्याय ,मुन्ना जी , बी. ज़ेड. खान , एम. के. पाण्डेय, राजेश कुमार उपाध्याय , शशि भूषण पाण्डेय , आर. पी. उपाध्याय , द्वारका प्रसाद.,ओ. पी. सिंह , कमलेश कुमार सोनकर , संजय मजूमदार , रतन लाल , डी. एन. भारतीय, चंद्र कांत दूबे, राम लाल पटेल , हरिशचंद्र सहित तमाम पेंशनर्स उपस्थिति रहे !

