November 12, 2025

भैरों प्रसाद मिश्रा ने पत्रकारों की सुरक्षा और एकजुटता पर दिया जोर

0

भैरों प्रसाद मिश्रा ने पत्रकारों की सुरक्षा और एकजुटता पर दिया जोर

बांदा। बांदा प्रेस ट्रस्ट की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदु रखे। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। कार्यक्रम में मिश्रा ने मीडिया की रचनात्मक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि आज के दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता ही लोकतंत्र की सच्ची शक्ति है। उन्होंने बांदा प्रेस ट्रस्ट की नई जिला कार्यकारिणी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि संगठन आगे भी पत्रकारों की आवाज बुलंद करता रहेगा।
समारोह के दौरान भैरों प्रसाद मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनका सम्मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रेस जगत को संगठित रहकर अपनी गरिमा और अधिकारों की रक्षा करनी होगी।
अंत में उन्होंने एकजुटता और सहयोग की भावना को दोहराते हुए आश्वासन दिया कि वे हर परिस्थिति में पत्रकारों के साथ खड़े रहेंगे। इस दौरान संगठन प्रमुख अनिल सिंह गौतम जिला अध्यक्ष रमाकांत तिवारी महासचिव अंशू गुप्ता उपाध्यक्ष दिलीप त्रिवेदी उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह चौहान उपाध्यक्ष अविनाश चंद दीक्षित जिला सचिव दिलीप जैन जिला सचिव राहुल द्विवेदी जिला सचिव सनम खान जिला सचिव निर्मल शुक्ला कोषा अध्यक्ष पंकज शुक्ला संपर्क प्रमुख मीडिया प्रवक्ता ललित विश्वकर्मा विस्तारक कमलेश द्विवेदी विस्तारक कार्यकारिणी सदस्य सुशील कुमार मिश्रा कार्यकारी सदस्य संतोष कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सुलोचना तिवारी कार्यकारिणी सदस्य रवि कुमार कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह दीपू सहित बांदा प्रेस ट्रस्ट के संरक्षक के एस दुबे , संस्थापक सदस्य अनिल तिवारी नवीन मिश्रा, बसंत गुप्ता दैनिक जागरण झांसी जिला संवाददाता लक्ष्मी त्रिपाठी पत्रकार समाजसेवी दयाराम निषाद एडवोकेट सुरेश कुमार निषाद एडवोकेट घाशीराम निषाद एडवोकेट विनोद निषाद अमित सेठ भोलू प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता आत्माराम त्रिपाठी दर्जनों पत्रकार व समाजसेवी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *