November 12, 2025

बांदा जिले को आपदा ग्रस्त घोषित करने की मांग, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

0

बांदा जिले को आपदा ग्रस्त घोषित करने की मांग, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बांदा। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी जे. रीभा से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में अवगत कराया गया कि आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी बुंदेलखंड का बांदा जिला अति पिछड़ा है। यहां किसी भी प्रकार का कोई उद्योग-धंधा नहीं है और करीब 80 प्रतिशत जनता कृषि पर निर्भर है। हाल ही में हुई लगातार पांच दिनों की बेमौसम बारिश से किसानों की प्रमुख फसलें — धान, अरहर, मूंगफली सहित हरी सब्जियां पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, जिससे किसानों को करोड़ों रुपये की आर्थिक क्षति हुई है।

कांग्रेस ने मांग की है कि जनपद के प्रत्येक परगना मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया जाए कि वे लेखपालों के माध्यम से सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की कार्यवाही तुरंत प्रारंभ करें और बांदा जिले को आपदा ग्रस्त घोषित किया जाए।

इस पर जिलाधिकारी जे. रीभा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि आज ही निर्देश जारी किए गए हैं। प्रत्येक लेखपाल जिम्मेदारी से सर्वे करेगा और तहसील व एसडीएम को रिपोर्ट सौंपेगा, ताकि उचित मुआवजा निर्धारित कर किसानों को राहत दी जा सके।

प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्यक्ष/प्रभारी संगठन संकठा प्रसाद त्रिपाठी, उपाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश खान, जिला महामंत्री/मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट तथा जिला सचिव भैया लाल पटेल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *