November 12, 2025

उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने मनाया हॉकी इंडिया के 100 गौरवशाली वर्ष का उत्सव

0

उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने मनाया हॉकी इंडिया के 100 गौरवशाली वर्ष का उत्सव

प्रयागराज, 7 नवम्बर 2025 हॉकी इंडिया के 100 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, पूरे देश में आयोजित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आज विशेष हॉकी मैचों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन की पुरुष एवं महिला टीमों ने उत्साहपूर्ण मुकाबले खेले।
महिला हॉकी मैच ग्वालियर के काम्पू स्टेडियम (एम.पी. गर्ल्स एकेडमी) में तथा पुरुष हॉकी मैच झाँसी के ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित हुआ।
महिला वर्ग में उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम और एम.पी. एकेडमी हॉस्टल टीम के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, वहीं पुरुष वर्ग में उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम और यू.पी. बॉयज़ हॉस्टल, झाँसी की टीमों ने उत्कृष्ट खेल कौशल और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय रेलवे सदैव खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु मंच प्रदान करने में अग्रणी रहा है। रेलवे खेल जगत का एक सशक्त स्तंभ है, जिसने देश को अनेक अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं।
यह आयोजन भारतीय हॉकी के स्वर्णिम सफर को समर्पित रहा — एक ऐसा सफर जिसने देश को गौरव, प्रेरणा और एकता का संदेश दिया। हॉकी इंडिया के 100 वर्ष पूरे होने का यह जश्न न केवल खेल की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को खेल के प्रति समर्पित और अनुशासित रहने का संदेश भी देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *