November 12, 2025

सरोजनी नायडू मार्ग के स्ट्रीट वेंडरो ने नगर निगम में किया प्रदर्शन

0

सरोजनी नायडू मार्ग के स्ट्रीट वेंडरो ने नगर निगम में किया प्रदर्शन

*अर्बन बाजार का टेंडर निरस्त करने चिन्हित वेंडिग जोन में फुटपाथ दुकानदारो को व्यवस्थित करने की मांग पर सांकेतिक धरने पर बैठे दुकानदार*

प्रयागराज आजाद स्ट्रीट वेंडर वेलफेयर यूनियन, हाकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले नगर निगम कार्यालय पर प्रधानमांत्री का बोर्ड लिए किया जोरदार प्रदर्शन। कार्यवाहक नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव ने प्रदर्शन कर रहे फुटपाथ दुकानदारो से लिया ज्ञापन । प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी ने ज्ञापन पढते हुये बताया *पथ विक्रेता कानून 2014 में स्ट्रीट वेंडरो की आजीविका संरक्षण वेंडिंग जोन के निमार्ण का प्रावधान है*।
*फुटपाथ भू माफियाओ के इशारे पर नगर निगम के कुछ अधिकारी 22-12-2018 व 3- 10-2020 व 2024 की टाऊन वेंडिंग कमेटी द्वारा पारित वेंडिंग जोन स्थल पर अर्बन बाजार का टेंडर निकाल दिया जो “पथ विक्रेता कानून 2014” का सीधा सीधा उलंघन है*। निर्माणाधीन मॉडल वेंडिंग जोन के सन्दर्भ में तत्कालीन नगर आयुक्त ने चायनित वेंडिंग का कार्य प्रारम्भ ना कराने पर सम्बंधित अधिकारियो को पत्र भी जारी किया था । ज्ञापन देने पहुंचे प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के लाभार्थियों और फुटपाथ दुकानदारों ने मांग की कि सरोजनी नायडू मार्ग वेंडिंग जोन स्थल पर अर्बन बाजार का जो टेंडर जारी किया गया उसे तत्काल निरस्त किया जाए। नाराज दुकानदारो ने दो महीने से अपने कानूनी अधिकार की मांग को लेकर नगर निगम के चक्कर काट रहे सार्थक निर्णय ना होने पर मा उच्च न्यायालय जाने का मन बना लिया ।
इस दौरान दिवाकर त्रिपाठी पूर्व पार्षद मुकुन्द तिवारी अनिल मिश्रा शहजादे अरविंद मिश्रा प्रेमचंद केसरवानी शहजादे भाई रितेश श्रीवास्तव दीपक सोनकर सुधाकर सिंह शीतला पांडे रवि विनोद जगदीश यार मोहम्मद प्रेम केसरवानी गोपी विजय गुप्ता कुंदन सोनकर मिथलेश सहित सैकड़ो दुकानदार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *