November 12, 2025

निबंध तथा ड्राईंग एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता 2025 में चयनित बच्चों का पुरस्कार वितरण समारोह

0

निबंध तथा ड्राईंग एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता 2025 में चयनित बच्चों का पुरस्कार वितरण समारोह

 


उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से निबंध तथा ड्राईंग एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता 2025 में चयनित किये गये बच्चों का नकद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्पंदन अधिकारी क्लब, सूबेदारगंज, प्रयागराज में किया गया।
इस संबंध में अवगत कराना है कि संगठन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय के समस्त अराजपत्रित कर्मचारियों के बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता दिनांक 14.09.2025 तथा ड्राईंग एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता दिनांक 21.09.2025 को तीन ग्रुपों में आयोजित करायी गयी थी।
इस अवसर पर मुख्यालय स्तर पर चयनित बच्चों को संगठन की अध्यक्षा श्रीमती हिमा चौहान सिंह महोदया द्वारा प्रत्येक ग्रुप के बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, सांत्वना तथा स्पेशल नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को प्रमाण-पत्र भी दिये गये।
इस अवसर पर संगठन की सचिव श्रीमती साधना कुमार, श्रीमती सुप्रिया सिन्हा, श्रीमती भावना सिंह, श्रीमती श्रुति सचान, श्रीमती सुनीता भारती, श्रीमती आयुषी भटनागर, श्रीमती किरण जयसवाल, श्रीमती युसरा यूसुफ, श्रीमती प्रीति गुप्ता, श्रीमती साधना गुप्ता, श्रीमती शोफिया के साथ साथ संगठन की अन्य सदस्यायें उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *