November 12, 2025

लाखों रुपए से बनी स्थाई दुकानों को पहले उजाड़ा अब फिर बसाने की तैयारी

0

लाखों रुपए से बनी स्थाई दुकानों को पहले उजाड़ा अब फिर बसाने की तैयारी

फुटपाथ के दुकानदार नहीं लेते नगर निगम की दुकानें,सड़कों पर लगाते हैं खुलेआम दुकान

प्रयागराज। नगर निगम राजस्व को बढ़ावा और लोगों को रोजगार देने के लिए स्थाई दुकान बनवाने की तैयारी में लगा हुआ है। लेकिन इसके उलट नगर निगम ने कई जगहों पर कई साल पहले सैकड़ो की संख्या में फुटपाथ पर पक्की दुकानें बनवाई थी। जिसमें सड़क पर दुकान लग रहे दुकानदारों को दुकाने मिल जाए और वह स्थाई रूप से उस दुकान पर काम करें लेकिन फुटपाथ के दुकानदारों ने नगर निगम की पहले बनी एक भी दुकानें नही ली और सड़क पर खुले आम दुकान लगाकर बैठे हैं। लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी नगर निगम की बनी सिविल लाइंस पीडी टंडन पार्क, कटरा और भी जगह से टीन सेट की बनी दुकानों को हटा दिया गया। अब एक बार फिर से नगर निगम शहर की नजूल जमीनों पर स्थाई दुकान बनवाने की तैयारी में है। महापौर गणेश केसरवानी का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य शहर को व्यवस्थित और सुंदर बनाना है और साथ ही लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। यही वजह है कि नगर निगम का बजट काम होता जा रहा है क्योंकि लाखों रुपए पानी की तरह बह रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *