पुरानी पेंशन समेत कई मुद्दों पर हुआ विचार-विमर्श

प्रयागराज l ए.आइ.आर.पी. डब्ल्यू.एफ. एवं यूनाइटेड फोरम ऑफ़ पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक आज भुसौली टोला योगेन्द्र पांडेय के आवास पर सुशील कुमार श्रीवास्तव, जोनल अध्यक्ष, ए.आइ.आर.पी. डब्ल्यू.एफ.एवं यूनाइटेड फोरम ऑफ़ पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, प्रयागराज के अध्यक्ष जी की, अध्यक्षता में हुई l बैठक का संचालन योगेंद्र कुमार पांडे ने किया। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली,18 महीने से रुके हुए डी.आर. को अवमुक्त कराने, आठवें वेतन आयोग की घोषणा का स्वागत एवं इसकी रिपोर्ट लागू होने में यदि विलंब होता है तो 1 जनवरी 2026 से अंतरिम राहत राशि पेंशनरों को दिये जाने का अनुरोध सरकार से करने तथा वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व में अनुमन्य
समस्त रियायती सुविधाओं को तत्काल बहाल करने के संबंध में विचार विमर्श हुआ l बैठक में पेंशनर राजेश कुमार,द्वारका प्रसाद, विश्वनाथ प्रजापति,
मुन्ना जी, पी. एन.श्रीवास्तव रामलाल चाचा,
कमलेश कुमार सोनकर, उदय चंद्र सोनकर,ए. के.गुप्त अमर सिंह
आदि ने विचार व्यक्त किया तथा अंत में अध्यक्ष द्वारा सभी पेंशनरों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया l

