October 20, 2025

फतेहपुर स्टेशन पर बेबी फीडिंग पॉड की स्थापना किया गया शुभारंभ

0

फतेहपुर स्टेशन पर बेबी फीडिंग पॉड की स्थापना — आज किया गया शुभारंभ

मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में प्रयागराज मंडल अपने सम्मानित रेल यात्रियों को हर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। महिला यात्रियों की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए प्रयागराज मण्डल के अमृत भारत स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले फतेहपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को *बेबी फीडिंग पॉड* (Baby Feeding Room) का शुभारंभ किया गया। यह सुविधा हिमालया केयर द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत प्रदान की गई है।

इस आधुनिक सुविधा का उद्देश्य नवजात शिशुओं के साथ यात्रा करने वाली माताओं को सुरक्षित, स्वच्छ एवं निजता युक्त स्थान पर स्तनपान कराने हेतु एक सम्मानजनक एवं आरामदायक वातावरण उपलब्ध कराना है।
👶 बेबी फीडिंग पॉड की विशेषताएँ:

यह कक्ष पूर्णतः आधुनिक सुविधाओं से लैस है — जिसमें दो सोफ़ा-बेड, पंखा, इक्ज़ॉस्ट फैन, बेबी के लिए लेटने की व्यवस्था तथा चेंजिंग रूम की सुविधा दी गई है।

प्राइवेसी डोर लॉक सिस्टम के साथ यह पॉड माताओं को पूर्ण निजता प्रदान करता है।

पॉड का निर्माण उच्च स्तर की स्वच्छता एवं हाइजीन मानकों के अनुरूप किया गया है।

माताओं को इसमें सहज प्रवेश एवं आरामदायक वातावरण में शिशु की देखभाल करने की सुविधा उपलब्ध है।

प्रयागराज मण्डल के अंतर्गत यह सुविधा प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर एवं पनकीधाम स्टेशनों पर भी स्थापित की जा चुकी है, ताकि अधिक से अधिक महिला यात्रियों को इसका लाभ मिल सके।

इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक/फतेहपुर महेंद्र कुमार गुप्ता, तथा हिमालया कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह सुविधा यात्रियों, विशेषकर माताओं के लिए एक अत्यंत उपयोगी कदम है और यह प्रयागराज मण्डल की “यात्री-हितैषी एवं समावेशी सेवाओं” की दिशा में एक और सार्थक पहल है।

यह पहल प्रयागराज मण्डल की उन सतत पहलों का हिस्सा है जो रेलवे को अधिक संवेदनशील, सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने की दिशा में अग्रसर कर रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे