October 20, 2025

प्रयागराज जंक्शन पर आयोजित हुआ ‘अमृत संवाद’

0

प्रयागराज जंक्शन पर आयोजित हुआ ‘अमृत संवाद’

आज दिनांक 17 अक्टूबर, 2025 को वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/फ्रेट, अतुल यादव ने प्रयागराज जंक्शन पर आयोजित ‘अमृत संवाद’ कार्यक्रम के अंतर्गत यात्रियों के साथ संवाद किया।

‘अमृत संवाद’ रेलवे अधिकारियों और नागरिकों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक सशक्त माध्यम है। यह कार्यक्रम 2 से 31 अक्टूबर, 2025 तक पूरे भारतीय रेल में अमृत भारत स्टेशन योजना सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्टेशनों पर किए गए उन्नयन एवं सुधार कार्यों पर विशेष बल दिया जा रहा है, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं —
• उन्नत प्रतीक्षालय एवं शौचालय
• बेहतर लिफ्ट, एस्केलेटर एवं यात्री सूचना प्रणाली
• नि:शुल्क वाई-फाई एवं “एक स्टेशन एक उत्पाद” कियोस्क
• स्टेशन परिसर का सौंदर्यीकरण एवं भूनिर्माण कार्य
• दिव्यांगजनों हेतु सुगम्य सुविधाएँ

इस संवाद का उद्देश्य रेल उपभोक्ताओं के साथ सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, सुझावों एवं अपेक्षाओं को समझना तथा रेल सेवाओं की गुणवत्ता में और सुधार लाना था।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/फ्रेट, अतुल यादव ने प्रयागराज जंक्शन पर रेल यात्रियों से भी सीधे बातचीत की, उन्हें स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के संबंध में अवगत कराया तथा यात्रियों से सेवा-सुधार हेतु सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने सभी से स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता का आग्रह करते हुए कहा कि —
“स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए।”
उन्होंने यात्रियों से स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने एवं रेलवे की स्वच्छता पहलों को जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का भी अनुरोध किया। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक/प्रयागराज जंक्शन, वी.के. द्विवेदी, निरीक्षक एवं सुपरवाइज़रगण भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे