इटावा जंक्शन पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
आज दिनांक 17 अक्टूबर, 2025 को इटावा जंक्शन पर सामाजिक दायित्वों के निर्वहन एवं मानव सेवा के संकल्प को सशक्त करते हुए डा. भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय, इटावा के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना था। रक्तदान एक महान मानवीय कार्य है, जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवन मिलता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समाज के हित में नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
शिविर के दौरान डा. भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय, इटावा की चिकित्सक डा. नीतू द्विवेदी एवं उनकी टीम द्वारा सभी रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच की गई तथा रक्तदान उपरांत प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस शिविर में रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 12 रेलवे कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया, जिनके नाम इस प्रकार हैं —
नरेश मीणा, दलेल सिंह, हर्षित कुमार, विनोद यादव, सियाराम बिन्द, पूरणमल मीणा, धीरज कुमार मीणा, अमन सिंह, अभय नाथ दुबे, मनोज कुमार मीणा, गजेंद्र प्रसाद, जय सिंह
इन सभी कर्मचारियों ने मानवता के प्रति अपनी संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टेशन अधीक्षक पूरन मल मीना एवं वाणिज्य निरीक्षक नरेश मीणा का विशेष योगदान रहा।