महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया अलीगढ़–दादरी खंड का निरीक्षण
महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया अलीगढ़–दादरी खंड का निरीक्षण
आज दिनांक 16 अक्तूबर, 2025 को महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे, नरेश पाल सिंह ने अलीगढ़–दादरी खंड का निरीक्षण किया
निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम महाप्रबंधक महो ने अलीगढ़ स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं के उन्नयन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा प्लेटफॉर्मों की स्वच्छता, एनाउंसमेंट की गुणवत्ता एवं स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया।
इस अवसर पर उनके साथ अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन, मो. मुबश्शिर वारिस; वरिष्ठ मण्डल अभियंता-IV, अभिलय यादव; वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/गुड्स एवं जनरल, मयंक राणा; वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वीरेन्द्र वर्मा; वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं रखरखाव प्रबंधक, आलोक केशरवानी तथा उप मुख्य यातायात प्रबन्धक/टूंडला, अमित आनंद उपस्थित रहे।
अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन, मो. मुबश्शिर वारिस ने अलीगढ़ स्टेशन के विकास की दिशा में प्रस्तावित कार्यों एवं योजनाओं की रूपरेखा से महाप्रबंधक महोदय को अवगत कराया।
इसके पश्चात महाप्रबंधक ने निरीक्षण विशेष यान से अलीगढ़–दादरी खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
ज्ञात हो कि यह भारतीय रेल में एक विशेष प्रकार का निरीक्षण है जिसमें चलती ट्रेन से निरीक्षण कार की पिछली खिड़की से ट्रैक, सिग्नल, ओएचई, प्लेटफॉर्म एवं समपार फाटकों की स्थिति का अवलोकन किया जाता है।
निरीक्षण के दौरान ट्रैक की सवारी गुणवत्ता, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (TGI), प्वाइंट एवं क्रॉसिंग की स्थिति, ओएचई उपकरणों की कार्यशीलता तथा मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की स्वच्छता एवं रखरखाव की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई।
अलीगढ़–दादरी खंड के निरीक्षण के उपरांत महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे, नरेश पाल सिंह ने मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, दादरी का निरीक्षण किया तथा मुख्य प्रबंधक/मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, दादरी के साथ बैठक की।
इस बैठक में माल ढुलाई की दक्षता, लॉजिस्टिक समन्वय एवं बेहतर संचालन प्रबंधन से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।