October 20, 2025

गंगा,गऊ, गीता, और गायत्री मंत्र भारत की आत्मा (पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती)

0

गंगा,गऊ, गीता, और गायत्री मंत्र भारत की आत्मा (पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती)

प्रयागराज। चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस के सभागार में गंगा की स्वच्छता अभियान को लेकर एक वृहद बैठक भाजपा नेता योगेश शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित किया गया इस अवसर पर गंगा सेवा संकल्प कार्यक्रम के संदर्भ में प्रयागराज आई पूर्व केंद्रीय मंत्री और एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती रही ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश योगी सरकार मां गंगा की स्वच्छता अविरलता और निर्मलता को लेकर समर्पित है और नीतियों के तहत योजना बद्ध तरीके से कार्य कर रही है लेकिन गंगा तभी पूर्ण रूप स्वच्छ होगी जब समाज का हर व्यक्ति गंगा की स्वच्छता को लेकर समर्पित भाव से सोचेगा और कार्य करेगा उन्होंने आगे कहा कि गंगा सिर्फ एक नदी नहीं है बल्कि भारत का जीवन रेखा है
हमारी सांस्कृतिक धरोहर है जो तपस्वियों के तप से इस धरा पर अवतरित हुई है और कहा कि गंगा,गऊ, गीता, और गायत्री मंत्र भारत की आत्मा है जो कभी मर नहीं सकती उन्होंने कहा गंगा भक्ति और शक्ति का मार्ग है और मूल अधिष्ठान हैं जिसका संरक्षण करना जन जन की जिम्मेदारी है
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सपा और अन्य विपक्षी दलों का धर्म और कम से उनका कोई मतलब नहीं होता उनका मतलब सिर्फ वोट के लिए राजनीति करना होता है लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी का दल तपस्वियों का दल है, राम और राष्ट्र भक्तों का दल है, जो अखंड भारत निर्माण के लिए कार्य कर रहे और जो संकल्प कर लेते हैं उसे पूरा करते हैं और कहा कि अयोध्या की श्री राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण पूज्य अशोक सिंघल का पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरसंघचालक प्रोफेसर रज्जू भैया और करोड़ों राम भक्तों का दृढ़ संकल्प था और उनके दिल में था जिसे मोदी सरकार ने पूरा किया कश्मीर में धारा 370 को हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को पूरा किया और आगे कहा कि
विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत को बनाने के लिए हमें स्वदेशी अभियान को संकल्प के रूप में लेना होगा उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड एवं एक देश एक चुनाव आज देश की
आवश्यकता है
*बैठक का संचालन करते हुए भाजपा नेता योगेश शुक्ला* ने बताया कि दिनांक 4 नवंबर को देव दीपावली के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रयागराज में संगम गंगा घाट पर मां गंगा की स्वच्छता अविरलता और निर्मलता को लेकर पूर्व केंद्रीय एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के नेतृत्व में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा जिसकी तैयारी की रूप रेखा बनाई जा रही है
कार्यक्रम के अंतर्गत मां गंगा की स्वच्छता अभियान में देश के कोने-कोने से साधु संतों ,गंगा भक्तों, हिमालय पर रहने वाली गंगा पुत्री तपस्विनियों को आमंत्रित किया जाएगा और इस अभियान के तहत मां गंगा जी का और कुंभ मेले की सफलता को लेकर एवं मोदी एवं योगी सरकार की व्यवस्था, गंगा स्नानार्थियों ,प्रयागराज वासियों की सेवा को लेकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गंगा में डुबकी लगाई जाएगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे