October 22, 2024

यूनाइटेड फोरम ऑफ पेंशनर एसोसिएशन की बैठक में पेंशनर दिवस धूम धाम से मानने का निर्णय लिया

0

 

यूनाइटेड फोरम ऑफ पेंशनर एसोसिएशन की बैठक में पेंशनर दिवस धूम धाम से मानने का निर्णय लिया तथा पुरानी पेशन बहाली व समान राष्ट्रीय पेंशन नीति लागू हो सहित कई मांगों का प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग किया।

यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन प्रयागराज की बैठक तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता शिव चरण सिंह अध्यक्ष व संचालन श्यामसुंदर सिंह पटेल महामंत्री ने किया, बैठक की शुरुआत यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर एसोसिएशन के महामंत्री श्याम सुंदर सिंह पटेल ने बैठक का एजेंडा प्वाइंट बताया जिस पर चर्चा कर पेंशनर्स के कल्याण हेतु कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर सरकार से मांग उठाई जिसमें पुरानी पेंशन बहाल हो, समान राष्ट्रीय पेंशन नीति सरकार लागू करे ,वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में छूट हो जैसे पहले थी, पेंशन वृद्धि 65 वर्ष में 5% 70 वर्ष में 10% 75 वर्ष में 15% किया जाए, 31 दिसंबर व 30 जून के रिटायरी को नोशनल इंक्रीमेंट देकर पेंशन जारी हो, पूर्व सैनिकों के वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां दूर हों आदि कई मांगों का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर सरकार से मांग किया कि इस ओर ध्यान दे व इसे पूरा कराएं ,बैठक में यह भी निर्णय लिया कि 17 दिसंबर पेंशनर दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा तथा 2 अक्टूबर गांधी जयंती कार्यक्रम अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति प्रयागराज के तत्वाधान में आयोजित होगा जिसमें सभी लोग शामिल होंगे, बैठक में सर्व सम्मति से संस्था के पूर्व अध्यक्ष शुशील कुमार श्रीवास्तव को संस्था के पैसों के गबन करने,भ्रष्टाचार व कई अनियमितताओं में लिप्त होने के कारण कमेटी व आम सभा ने निंदा प्रस्ताव पारित कर उन्हें संस्था से निकाल दिया व उनका सामाजिक बहिस्कार करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे शिवचरण सिंह अध्यक्ष ने कहा कि पेंशनर पुरोधा स्वर्गीय किशन सिंह को याद कर हम उन्हें शत शत नमन करते हैं व उनके बताए रास्ते पर चलकर संगठन को मजबूत बनाने व इसे ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लेते हैं साथ ही सभी विभागों के पेंशनर संगठनों को इस संगठन के तहत एकजुट होने का आह्वान करते हैं क्योंकि सरकार हमारी मांगों पर तभी ध्यान देगी जब हम सब संगठित होंगे इसलिए संगठन की सदस्यता व संबद्धता ग्रहण कर पेंशनर्स एकता मजबूत करें जिसका लोगों ने तालियों से स्वागत किया इसी प्रकार अन्य वक्ताओं ने उक्त से मिली जुली बातें कहीं बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में शिवचरण सिंह, श्याम सुंदर सिंह पटेल ,संतपाल स्वरूप, सरजीत सिंह ,राजकुमार त्रिपाठी,प्यारेलाल ,रामकृपाल मौर्य,राजबली शर्मा ,कैप्टन मोहम्मद आजाद, सूबेदार ईश्वर चंद्र तिवारी,हवलदार प्रमोद कुमार सिंह, सूबेदार ओम प्रकाश पांडेय ,अर्जुन सिंह,शेष मणि त्रिपाठी ,वीके श्रीवास्तव आदि कई लोग शामिल रहे अंत में भारत माता की जय, पेंशनर एकता जिंदाबाद, हमारी मांगे पूरी हो ,पूरी हो आदि नारे लगाए तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया व बैठक संपन्न हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे