October 20, 2025

महिला कल्याण समिति/प्रयागराज मण्डल द्वारा ‘बाल वाटिका पब्लिक विद्यालय’ के अध्यापकों एवं कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत

0

महिला कल्याण समिति/प्रयागराज मण्डल द्वारा ‘बाल वाटिका पब्लिक विद्यालय’ के अध्यापकों एवं कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत

प्रयागराज। आज दिनांक 15 अक्तूबर, 2025 को डीएसए, प्रयागराज में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में प्रयागराज मण्डल की महिला कल्याण समिति द्वारा संचालित ‘बाल वाटिका पब्लिक विद्यालय’ में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए समिति की अध्यक्षा, श्रीमती वंदना अग्रवाल द्वारा अध्यापकों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर उपाध्यक्षा, श्रीमती तरुणा प्रकाश, श्रीमती प्रज्ञा दीपक कुमार एवं श्रीमती गुलशन वारिस, सचिव श्रीमती प्रीति केसरवानी, कोषाध्यक्षा निहारिका सिंह, सदस्या वंदना सिंह,प्रवीना सिंह, पूर्वी कन्नौजिया उपस्थित रही ।

इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा श्रीमती श्रीमती वंदना अग्रवाल ने सभी पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि बाल शिक्षा की नींव मजबूत करने में अध्यापकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि बाल वाटिका के शिक्षकगण न केवल शैक्षणिक विकास बल्कि बच्चों के नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों के संवर्धन में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं । महिला कल्याण समिति द्वारा ऐसे आयोजनों का उद्देश्य रेलवे परिवार के शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत कर्मियों का मनोबल बढ़ाना एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रोत्साहन देना है ।

इस विशेष सम्मान समारोह में बाल वाटिका की प्रधानचर्या, श्रीमती मीना सक्सेना; अध्यापिका, श्रीमती कुंती, श्रीमती प्रिया, श्रीमती अमीषा, श्रीमती शालू, श्रीमती जाह्नवी, अध्यापक श्री कमल सिंह को उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए एवं स्वच्छताकर्मी श्रीमती मालती एवं आया श्रीमती श्रद्धा को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे