तिंदवारी ब्लाक की अधिकतर गौशालाओं की हालत चिंताजनक, गोवंशों के लिए नहीं है उचित व्यवस्था
*बांदा* -तिंदवारी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंगुस में संचालित अस्थाई गौशाला की हालत बहुत खराब है। विश्व हिन्दू महासंघ के रिंकू सिंह अध्यक्ष, और उपाध्यक्ष धर्मेंद्र व वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक साहू , संयोजक शेरू ने गौशाला का निरीक्षण किया गौशाला में गोवंशों को जमीन पर भूसा दिया जाता है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इसके अलावा, गौवंशों को खाने के लिए सिर्फ सूखा भूसा खिलाया जा रहा है, जिसमें कोई पौष्टिक आहार नहीं है।
खंड विकास अधिकारी को अवगत कराने के बाद भी गौशाला के प्रति कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है। तिंदवारी ब्लाक की अधिकतर गौशालाओं की हालत चिंताजनक है, और गोवंशों के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। इससे गोवंशों की सेहत और जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों और गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने गौशाला की हालत सुधारने और गोवंशों के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की है।