October 20, 2025

अखण्ड बुंदेलखंड में की जाएगी तीन हजार किलोमीटर की बैल गाड़ी यात्रा

0

अखण्ड बुंदेलखंड में की जाएगी तीन हजार किलोमीटर की बैल गाड़ी यात्रा

बांदा(उप्र), बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा द्वारा माह नवम्बर में प्रभु श्री रामराजा सरकार की नगरी से ‘‘जन आक्रोश यात्रा’’ का आयोजन किया जा रहा है। मोर्चा का अपना मानना है कि जितै प्रभु राम राजा के रूप में विराजे हैं बा ओरछा खौं राजधानी बनाई जाए। बैलगाड़ियां से ओरछा, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, चित्रकूट, बाँदा, हमीरपुर, महोबा, उरई, दतिया, ललितपुर, सागर, दमोह, टीकमगढ़ एवं झाँसी जिले एवं ग्रामों में लगभग दो माह 15 दिन (ढाई माह) तक ढाई हजार से ज्यादा किलोमीटर की यात्रा किया जाना प्रस्तावित है। यात्रा के दौरान जिलों के बीच पड़ने वाले अनेक ग्रामों में पदयात्रा, चौपाल का आयोजन किया जायेगा तथा जिला मुख्यालय पर जिला अधिवक्ता संघ के साथ कार्यक्रम, बाजारों में मशाल, जुलूस एवं बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण समर्थक दलों एवं संगठनों से बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये समर्थन जुटाया जायेगा। यात्रा के दौरान मार्ग में मिलने वाले सभी जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान/सभापति एवं अन्य पदाधिकारियों से बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन को चलाने के लिये दिशा निर्देश लिये जाएंगे, साथ ही उनसे निवेदन किया जायेगा कि बुन्देलखण्ड राज्य शीघ्र बनाया जाए, इस आशय का एक पत्र माननीय प्रधानमंत्री जी को लिखा जाएगा।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा द्वारा बैलगाड़ियों से नवम्बर माह में की जाने वाली यात्रा प्रारम्भ किये जाने के पूर्व यात्रा मार्ग का सर्वे करने के लिए मोर्चा के पदाधिकारी निकले हैं। अत्याधिक वारिश होने की वजह से यात्रा का मार्ग कहाँ सुगम है और कहाँ पुलिया, सड़क आदि टूट जाने के कारण चलना दुष्कर होगा, इसका अध्ययन् किया जा रहा है।
तीन साल के भीतर बुन्देलखण्ड राज्य वनवा देने का वचन दिया गया था। 12 साल होने को हैं परन्तु अभी तक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की कार्यवाही तक प्रारम्भ नहीं की गई है। वादा खिलाफी के विरोध में बुन्देलियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यह आक्रोश तभी ठण्डा होगा जब केन्द्र सरकार वादा पूरा कर बुन्देलखण्ड राज्य बना देगी।
बैलगाड़ी से की जाने वाली ‘‘जन आक्रोश यात्रा’’ के दौरान बैलेट पेपर से जनमत संग्रह भी कराया जायेगा।
चित्रकूट से बांदा तक के सभी ग्रामों का सर्वे किया गया।
यात्रा मार्ग का सर्वे पूर्ण हो जाने के बाद सभी बुन्देलियों को यात्रा की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी कि किस तिथि को किस जिले में और किस गाँव में कितने बजे यात्रा पहुँचेगी।
बैलगाड़ी से की जाने वाली यात्रा का पन्ना से कर्वी तक के गांवों का मार्ग सर्वे जनपद बांदा(उप्र) में मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय, प्रवक्ता रघुराज शर्मा, जगदीश तिवारी, बांदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, बांदा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष द्वारिकेश सिंह यादव मंडेला एडवोकेट, राजबहादुर गुप्ता, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी,राममिलन पटेल एडवोकेट, विनय कुमार निषाद एडवोकेट, हनीफ खान वरिष्ठ पत्रकार सहित तमाम लोगों ने किया, उक्त कार्यक्रम के दौरान तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे