प्रयागराज जंक्शन पर अनबुक्ड लगेज चेकिंग अभियान में पकड़ा गया 415 किलोग्राम अनबुक्ड लगेज
प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए टिकट रहित/अनियमित यात्रा एवं अनबुक्ड लगेज पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़िंयों में चेकिंग अभियान एवं जागरूकता अभियान के साथ चलाये जा रहे हैं । अनबुक्ड लगेज ले जाने से न केवल अन्य यात्रियों को असुविधा होती है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसे मामलों में रेल प्रशासन संबंधित यात्री के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर सकता है, जिसमें जुर्माना या सामान की जब्ती भी शामिल है । दिनांक 09.10.2025 को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, राहुल दुबे एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, एवं मुख्य टिकट निरीक्षक, श्री के.के. दूबे के नेतृत्व में 4 सदस्यों की टीम द्वारा स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया । इस अभियान में प्रयागराज जंक्शन पर गाड़ी संख्या 12560 नई दिल्ली-बनारस, शिवगंगा एक्सप्रेस; 12562 नई दिल्ली-जयनगर, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 20802 नई दिल्ली- इस्लामपुर, मगध एक्सप्रेस; 12418 नई दिल्ली- प्रयागराज, प्रयागराज एक्सप्रेस; 12802 आनंद विहार- पुरी, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एवं 12582 नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ियों को चेक किया गया । इस अभियान में गाड़ी संख्या 12562 नई दिल्ली-जयनगर, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा करने वाले 02 यात्रियों को 415 किलोग्राम अनबुक्ड लगेज के साथ पकड़ा गया । बिना टिकट यात्रा एवं अनबुक्ड लगेज के लिए यात्रियों से कुल 7506/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया ।
वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेशनों और ट्रेनों में नियमित जांच की जा रही है । यात्रियों से अपेक्षा है कि वे रेलवे नियमों का पालन करें । रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है ।