बाल वाटिका विद्यालय के बच्चों को प्रोत्साहन सामग्री वितरित
हिमांशु बडोनी , राज्य मुख्य आयुक्त/स्काउट एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे के मार्ग दर्शन में श्रीमती आयूशी भटनागर, उपाध्यक्ष, उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं श्रीमति विनीति अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष, इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद मिडटाउन व क्लब सचिव अंचल साह तथा अन्य सदस्यों के साथ स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों के संयुक्त प्रयास द्वारा प्रयागराज मंडल में स्थित बाल वाटिका स्कूल, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में प्रधान अध्यापिका श्रीमती मीना एवं स्कूल के अन्य अध्यापिकाओं के से कक्षा 01 से 05 तक के कुल 150 बच्चों को इनरव्हील क्लब द्वारा शिक्षा के लिये प्रोत्साहित करने हेतु कॉपी, स्टेशनरी के सामान जैसे पेन, पेन्सिल,रबर एवं खाद सामाग्री जैसे.चिप्स,बिस्कुट, केले इत्यादि सामग्री बांटी गई। बच्चों उक्त कार्यक्रम से अत्यंत प्रसन्न थे और उनके चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे।
उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती वंदना अग्रवाल के साथ श्रीमती प्रज्ञा, भी उपस्थित थी।
इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त प्रयागराज मंडल की उपस्थिति पदाधिकारियों में श्रीमती तरुना प्रकाश, श्रीमती गुलशन वारशी तथा भारत स्काउट की ओर से सुश्री मंजू जोशी,राज्य संगठन आयुक्त/गाइड श्रीमति नूरी सिद्दीकी, जिला संगठन आयुक्त/गाइड प्रयागराज एवं अन्य लीडर ने प्रतिभाग किया।
उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीमती विनीति अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष, इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद मिडटाउन एवं उनके साथ आये क्लब के अन्य सदस्यों को स्कूल के सभी बच्चों प्रधानाचार्या श्रीमती मीना, एवं उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा विशेष आभार व्यक्त किया गया।