प्रयागराज मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्रमुख स्टेशनों पर चलाया गया गहन स्वच्छता अभियान
दिनांक 01 अक्तूबर से 15 अक्तूबर, 2025 तक भारतीय रेलवे द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्रयागराज मंडल में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में कल दिनांक 03 अक्तूबर, 2025 को मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख स्टेशनों जैसे प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, फ़िरोज़ाबाद, फफूंद, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, अलीगढ़, टूंडला सहित अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सघन सफाई अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रैक, फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट, एस्केलेटर, स्टेशन पर स्थित कार्यालयों, शौचालयों तथा जल कक्षों की गहन सफाई की गई। यात्रियों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने हेतु मंडल प्रशासन द्वारा सफाई कार्य में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, रजनीश अग्रवाल ने कहा कि “स्वच्छता भारतीय रेल की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और प्रयागराज मंडल निरंतर इस दिशा में कार्य कर रहा है ताकि यात्रियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित यात्रा वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।”
वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधक/प्रयागराज, आलोक केशरवानी ने बताया कि “स्वच्छता पखवाड़े के दौरान मंडल के प्रत्येक स्टेशन पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसमें यात्रियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।”
रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि रेल प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में अपनी सहभागिता अवश्य करें|