October 20, 2025

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन आयुक्त कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट में मनाया गया

0

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन आयुक्त कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट में मनाया गया

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस 02 अक्टूबर, 2025 के अवसर पर गांधी जयन्ती समारोह का आयोजन आयुक्त कार्यालय में आयुुक्त चित्रकूूटधाम मण्डल बांदा अजीत कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

आयुक्त कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मण्डलायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धान्तों को पूरा विश्व मानता है। गांधी जी ने देश को स्वतंत्र कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था। हम सभी लोग गांधी जी तथा शास्त्री जी के सिद्धान्तों से प्रेरणा लेकर उन्हें अपने जीवन में अपनायें। उन्होंने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण किया। उन्होंने कहा कि आज बहुत ही महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक दिन है आज हम महात्मा गांधी जी का जन्मदिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी के जीवन में बहुत सी कठिनाइयां आई लेकिन उन्होंने सभी लोग लोगों को जोड़ रखा उन्होंने एक ऐसा आदर्श प्रस्तुत किया कि अंग्रेजों को देश छोड़कर भागना पड़ा। उन्होंने कहा कि उनकी ग्राम स्वराज की जो कल्पना थी उसको हम सबको मिलकर साकार करना चाहिए l
उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म सन 1904 में हुआ l उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा भी दिया। वे सर्वोच्च पद पर रहकर भी बहुत ही साधारण जीवन जिए। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी के सादा जीवन-उच्च विचार, मितव्ययिता, नैतिकता, भाईचारे की भावना हम सब मे होनी चाहिए। इस अवसर पर राजकीय स्पर्श विद्यालय के छात्रों ने गांधी जी के प्रिय भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम’’ तथा अन्य भजनों का गायन किया। मण्डलायुक्त के द्वारा स्पर्श विद्यालय के छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर कमिश्नर श्री भगवान दास सहित मण्डलीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
वही गांधी जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी बांदा जेo रीभा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किएl उन्होंने इस अवसर पर 2 अक्टूबर की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर बापू के महान विचारों और आजादी में उनके योगदान को याद करने का आवाहन किया l उन्होंने गांधी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार व्यक्त करते हुए आजादी की लड़ाई में गांधी जी के नेतृत्व में कई ऐसे जन आंदोलन हुए जिन्होंने भारत में ब्रिटिश साम्राज्य की कमर तोड़कर रख दी थी सत्य और अहिंसा पर आधारित बापू के आंदोलन के चलते अंग्रेजों की भारत पर से पकड़ ढीली होती चली गई l सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मोहनदास करमचंद गांधी जी के द्वारा ही लगातार भारतीय समाज में व्याप्त छुआछूत जैसी बुराइयों के प्रति आवाज उठाईl पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी श्वेत क्रांति को भारत में लाए थे। उन्हें श्वेत क्रांति का जनक भी कहा जाता है एवं उनके विचार सादा जीवन उच्च विचारों पर आधारित था उनके आदर्शों पर हम सभी को चलने की प्रेरणा दी l
उपस्थित अपर जिला अधिकारी वित्त कुमार धर्मेंद्र वं अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर, सहित डिप्टी कलेक्टर्स गण एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे