October 20, 2025

शास्त्री नगर का जगन्नाथपुरी मन्दिर माडल का भव्य पूजा पंडाल लोगो को कर रहा है आकर्षित

0

शास्त्री नगर का जगन्नाथपुरी मन्दिर माडल का भव्य पूजा पंडाल लोगो को कर रहा है आकर्षित

प्रयागराज । यूं तो नवरात्र के अवसर पर संगम नगरी में दर्जनों दुर्गा पूजा पंडाल बने है l लेकिन मीरापुर के शास्त्री नगर में जगन्नाथपुरी मन्दिर माडल पर आधरित भव्य पूजा पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र है । श्री शास्त्री नगर दुर्गा पूजा कमेटी इस बार स्वर्ण जयन्ती वर्ष मना रहा है । कमेटी के अध्यक्ष राम प्रताप सिंह ‘पीयूष’ व सचिव प्रतीक सोनी ने संयुक्त रूप से बताया कि 151 फिट ऊँचा जगन्नाथपुरी मन्दिर माडल पर बने भव्य पंडाल बनाने के लिए कलकत्ता से 30 कारीगर आये थे जबकि पंडाल की आंतरिक सजावट के लिए उड़ीसा से कारीगर को बुलाया गया था तथा इसको बनाने में दो माह का समय लगा । आगे बताया कि दुर्गा जी की मूर्ति तिरुपति बालाजी की तर्ज पर एमपी के चाकघाट के शिल्पकारों ने बनाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे