October 20, 2025

आनंद विहार–पटना स्पेशल में पकड़ा गया फर्जी टीटीई, टूण्डला में किया गया गिरफ्तार

0

 

आनंद विहार–पटना स्पेशल में पकड़ा गया फर्जी टीटीई, टूण्डला में किया गया गिरफ्तार

दिनांक 30.09.2025 को गाड़ी संख्या 04090 (आनंद विहार–पटना) में यात्रा कर रहे ऑनबोर्ड डिप्टी सीटीआई/प्रयागराज, अभिनव पाण्डेय द्वारा सूचना दी गई कि ट्रेन में एक संदिग्ध व्यक्ति फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों को गुमराह कर रहा है।

उक्त व्यक्ति को ऑनबोर्ड डिप्टी सीटीआई/प्रयागराज, अभिनव पाण्डेय की सतर्कता से पकड़कर कोच A-01 में रोका गया और टूंडला स्टेशन पहुँचने पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंपा गया।

सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)/टूंडला एवं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी)/टूंडला की संयुक्त टीम ने जांच की। जांच के दौरान आरोपी की पहचान विजय कुमार आजाद, निवासी सोनपुर, सारण (बिहार) के रूप में हुई, जो फर्जी परिचय पत्र दिखाकर टीटीई होने का दावा कर रहा था।

डिप्टी सीटीआई/प्रयागराज, अभिनव पाण्डेय द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर राजकीय रेलवे पुलिस/टूंडला ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।

वाणिज्य विभाग, रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस की इस त्वरित और समन्वित कार्रवाई से यात्रियों को धोखाधड़ी से बचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे