October 20, 2025

आशुतोष मेमोरियल स्कूल में गरबा व डांडिया महोत्सव आयोजित

0

आशुतोष मेमोरियल स्कूल में गरबा व डांडिया महोत्सव आयोजित

प्रयागराज lधनैचा-मलखानपुर,हनुमान गंज स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित गरबा और डांडिया महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में गोविंद वल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान की निदेशिका डॉ अर्चना सिंह एवं सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य आनंद पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ नवदुर्गा की रूप सज्जा में विराजमान नौ कन्याओं की आरती उतारने से की गई | तत्पश्चात आस्था-अनुष्का बहनो ने माता रानी के तीन मधुर भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कक्षा 7 में पढ़ने वाली छात्रा दामिनी ने मां काली के संघारकारी रूप का चित्रण एवं नृत्य प्रस्तुत किया । प्रोग्राम की अगली कड़ी में अतिथियों ने लकी ड्रा निकाला जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः साइकिल मिक्सर जूसर तथा आयरन एवं 50 गिफ्ट हैंपर प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विशाल संख्या में अ‌न्यान्य महानुभाव तथा अभिभावक उपस्थित रहे। प्रोग्राम के तीसरे चरण में गरबा एवं डांडिया का आयोजन किया गयाl जिसमें आमंत्रित अतिथियों, अभिभावकों एवं स्कूल के बच्चों ने उल्लास के साथ गरबे का आनंद उठाया। इसके पूर्व विद्यालय परिसर में पधारने पर अध्यक्ष प्रोफेसर जे पी एन मिश्रा एवं निदेशक डॉक्टर गिरीश कुमार पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं के महनीय सहयोग से कार्यक्रम गरिमामय रूप में संपन्न हुआ। मंच का संचालन शिक्षक वातेंद्र कुमार सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे