मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया दशहरा
नैनी स्थित मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में दशहरा पर्व का उत्साह धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक श्री एस.के. मिश्रा जी द्वारा मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ किया। विद्यालय के बच्चों ने मां दुर्गा के नौ रूपों को विभिन्न झांकियों के माध्यम से बेहतर खूबसूरती से प्रदर्शित किया। इसके पश्चात सीता हरण, राम- रावण युद्ध का बेहतरीन प्रदर्शन छात्रों ने किया। राम बने विद्यालय के छात्र उज्जवल सिंह ने जैसे ही रावण पर तीर छोड़ा रावण धू-धूकर जलने लगा। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा। रावण दहन का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहा। जिसे देखकर अभिभावकों और बच्चों में विशेष आकर्षण देखने को मिला। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती साइमा मसीए ने बच्चों को दशहरे के बारे में बताते हुए कहा कि इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत होती है। उन्होंने हमेशा बच्चों को सत्य का मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकांएँ और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।