आरती महोत्सव में शामिल हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवरात्र और आगामी दशहरा की दी हार्दिक शुभकामनाएं
बाँदा। शारदीय नवरात्र महोत्सव में आज ग्राम डिंगवाही में संध्या आरती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बांदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित शामिल हुए, उन्होंने सभी लोगों को नवरात्र महोत्सव व आगामी दशहरा त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “नवदुर्गा माता के गरिमामय नवरात्र महोत्सव के अवसर आज संध्या आरती कार्यक्रम के अवसर पर सभी उपस्थित जनसमुदाय को मेरी ओर से उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं, आप सभी लोग निरन्तर अपने जीवन पथ पर विकास की ओर अग्रसर हों।”
बांदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के साथ ग्राम डिंगवाही में संध्या आरती कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में जिला महासचिव कालीचरण निगम, हेमन्त वर्मा, बड़ोखर खुर्द ब्लॉक अध्यक्ष जयकरन राजपूत, कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी आदि प्रमुख कांग्रेस जनों सहित मौके में तमाम लोग मौजूद रहे।