स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान के तहत सेमीनार आयोजित
केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में चिकित्सा निदेशक डॉ. संजीव कुमार हन्डू के नेतृत्व में “स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान” का आयोजन किया जा रहा है l इसमे दिनांक 29 सितम्बर 2025 को वसा / तेल के कम उपयोग के संदर्भ में सेमिनार का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में वशिष्ठ आहार विशेषज्ञ अर्पणा सक्सेना ने बताया कि कौनसे तेल का इस्तेमाल करना चाहिए और इनको खरीदने तथा स्टोरेज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। चिकित्सा निदेशक डॉ संजीव कुमार हंडू ने बताया कि तेल / वसा का कम उपयोग शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होता है। कार्यक्रम में क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा तेल का उपयोग कम करने की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुरेन्द्र नाथ, अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ कल्पना मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ. मंजूलता हंडू, अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ. उषा यादव, (नोडल ऑफिसर एस. एन. एस. पी. ए.) मुख्य नर्सिंग अधीक्षक मोदीस्ता टोपनो, सीता रानी गुप्ता, सुमंती तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।