प्रयागराज मंडल में ‘स्वच्छता ही सेवा–2025’ अभियान के अंतर्गत व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित
भारतीय रेलवे द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर, 2025 तक संचालित राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत आज दिनांक 29 सितम्बर, 2025 को प्रयागराज मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत मंडल के विभिन्न बेस किचन, रेस्तरां, खाद्य स्टॉल एवं पेंट्री कारों की गहन सफाई की गई। स्वच्छ वातावरण एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कूड़ेदानों के उपयोग को बढ़ावा दिया गया।
प्रयागराज, प्रयागराज छिवकी, कानपुर, टूंडला, अलीगढ़ जंक्शन, मानिकपुर, फतेहपुर, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद एवं इटावा स्टेशनों पर आयोजित गतिविधियों के दौरान खाद्य स्टॉलों एवं पेंट्री कारों के कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने, कचरे का उचित निस्तारण करने तथा गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
इसके साथ ही, यात्रियों को भी स्टेशनों एवं ट्रेनों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। मंडल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की कि वे कचरे का सही निपटान करें और स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।