कुख्यात गैंगस्टर बच्चा पासी को जानलेवा हमले में राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर बच्चा पासी की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
प्रयागराज। अंडरवर्ल्ड की दुनियां में छोटा राजन गैंग के गुर्गे गैंगस्टर बच्चा पासी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। प्रयागराज के धूमनगंज थाने में 12 सितंबर को प्रोजेक्ट मैनेजर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपी गैंगस्टर बच्चा पासी की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने मामले में राज्य सरकार से दो सप्ताह में जवाब भी मांगा है।
बच्चा पासी प्रयागराज के धूमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। हत्या, अपहरण, लूट, डकैती समेत कई संगीन धाराओं में दर्जनों आपराधिक मामले बच्चा पासी के खिलाफ दर्ज हैं। शासन स्तर से बच्चा पासी का डी 46 गैंग भी रजिस्टर्ड है, जिसका बच्चा पासी सरगना है, उसके गैंग में कई सदस्य शामिल हैं, जो खूंखार अपराधी प्रवृति के हैं। बच्चा पासी साल 2006 में मुंबई के काला घोड़ा शूटआउट के बाद चर्चा में आया था, जिसके बाद साल 2007 में प्रयागराज के कचहरी डाकघर लूटकांड में भी बच्चा पासी का नाम सामने आया था। नशीले पदार्थों की तस्करी में भी बच्चा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। बच्चा