October 21, 2025

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

0

 

“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

सामुदायिक सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता की एक शानदार मिसाल पेश करते हुए, केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज ने ANHA चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से आज प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक अपने मीटिंग हॉल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। यह आयोजन “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य यह संदेश देना है कि महिलाओं का स्वास्थ्य ही सशक्त परिवारों और सुदृढ़ समाज की नींव है।
इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य दोहरा था —
स्वैच्छिक, सुरक्षित और समय पर रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना, और
उन निःस्वार्थ रक्तदाताओं का सम्मान करना, जो बिना किसी अपेक्षा के केवल मानव सेवा के उद्देश्य से रक्तदान करते हैं।
चिकित्सा निदेशक डॉ. एस. के. हांडू ने कहा,
“हर एक यूनिट रक्त चार लोगों की जान बचा सकता है। इसके घटक — रेड सेल्स, प्लाज्मा, प्लेटलेट्स और क्रायोप्रीसिपिटेट — अलग-अलग रोगियों के इलाज में काम आते हैं, जिससे यह एक बहु-आयामी सेवा बन जाती है।”
शिविर का उद्घाटन केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे के चिकित्सा निदेशक डॉ. एस. के. हांडू द्वारा किया गया। उन्होंने न केवल प्रेरक उद्बोधन दिया, बल्कि स्वयं रक्तदान कर यह सिद्ध किया कि
“सेवा की शुरुआत अपने घर से होती है।”
अपने मुख्य भाषण में डॉ. एस. के. हांडू ने कहा:
“रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है जो सीमाओं से परे होता है। एक छोटा सा योगदान कई लोगों के जीवन में आशा की लहर पैदा कर सकता है। यह देने की भावना एक स्वस्थ और सशक्त समाज की नींव को और मजबूत बनाती है।”
शिविर के दौरान कुल 21 स्वैच्छिक रक्तदान दर्ज किए गए। इनमें ACHD डॉ. मंजुलता हांडू, ACHD डॉ. मृत्युंजय, और ACHD डॉ. गौतम सेन सहित अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों, कर्मचारियों, रेलवे स्टाफ और उनके परिजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी रक्तदाताओं को स्वल्पाहार, स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ACHD डॉ. कल्पना मिश्रा और ACHD डॉ. उषा एस. पी. यादव (नोडल अधिकारी) ने की, जिनके नेतृत्व में यह आयोजन बेहद सुनियोजित और सफल रहा।
डॉ. उषा एस. पी. यादव ने कहा:
“इस आयोजन में समुदाय की गहरी संवेदनशीलता और सहानुभूति झलकती है। रोगी, परिजन और स्टाफ — सभी ने जिस प्रकार से भाग लिया, वह वास्तव में प्रेरणादायक है।”
शिविर में आकस्मिक रूप से आए रोगियों और उनके परिजनों की भी भागीदारी देखने को मिली, जिससे यह संदेश और भी व्यापक रूप से प्रसारित हुआ कि स्वास्थ्य सेवा एक सामूहिक प्रयास है।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ. एस. के. हांडू ने विशेष रूप से धन्यवाद दिया —डॉ. उषा एस. पी. यादव (नोडल अधिकारी), डेविड नविन तिवारी (मुख्य प्रयोगशाला अधीक्षक), शिव सागर (सीएलएस), जितेंद्र वर्मा (सीएनएस) तथा प्रयोगशाला टीम के समर्पित सदस्यों —  उमेश भारती, पवन और अशुतोष को। उन्होंने कहा,“इन सभी की प्रतिबद्धता, समन्वय और पेशेवर कार्यशैली इस शिविर को सफल बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण रही।”
यह आयोजन केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे की जनस्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता, सामाजिक उत्तरदायित्व और इस दृढ़ विश्वास का प्रमाण है कि —
“स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला है, और सशक्त परिवार ही एक मजबूत समाज का निर्माण करते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे