उत्तर मध्य रेलवे प्रमोटी ऑफिसर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
उत्तर मध्य रेलवे प्रमोटी ऑफिसर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
उत्तर मध्य रेलवे प्रमोटी ऑफिसर एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 27 सितम्बर, 2025 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, प्रयागराज के मनोरंजन गृह में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान संतोष वाजपेई, भूतपूर्व WSO/मुख्यालय एवं के. एल. जायसवाल, डीपीओ/प्रयागराज मंडल, जो आगामी 30 सितम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, को संगठन की ओर से सम्मानित किया गया। उपस्थित सदस्यों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी तथा उनके स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की मंगलकामना की।
बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया कि प्रमोटी अधिकारियों के लिए डीपीसी (Departmental Promotion Committee) समय पर आयोजित न होने से अधिकारियों में गहरी नाराजगी है। संगठन के पदाधिकारियों ने इस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रमोशन में हो रही देरी अस्वीकार्य है और इसके लिए आगे संघर्ष करने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर जोनल और मंडल स्तर के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में प्रमोटी अधिकारी मौजूद रहे।