October 21, 2025

“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों हेतु विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0

“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों हेतु विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

भारत सरकार के महत्वाकांक्षी “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत, उपमंडलीय रेलवे अस्पताल, कानपुर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आशीष कुमार मिश्रा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कुल 87 वरिष्ठ नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें 55 महिला रोगी शामिल रहीं। शिविर का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठजनों में बढ़ती सामान्य बीमारी उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) के प्रति जागरूकता फैलाना एवं समग्र स्वास्थ्य का आकलन करना था।

शिविर के दौरान डॉ. मिश्रा ने सभी वरिष्ठ रोगियों का विस्तृत चिकित्सकीय परीक्षण किया। उन्होंने उच्च रक्तचाप के कारणों, जोखिम कारकों एवं नियंत्रण के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही दवाओं का समय पर सेवन, जीवनशैली में आवश्यक परिवर्तन, संतुलित आहार, नियमित हल्की शारीरिक गतिविधि, मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल तथा निवारक टीकाकरण के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर डॉ. आशीष कुमार मिश्रा ने कहा:
“वरिष्ठ नागरिक हमारे परिवार और समाज का अनमोल हिस्सा हैं। उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस शिविर के माध्यम से हमारा प्रयास था कि उन्हें उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन एवं चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके।”

शिविर में भाग लेने वाले सभी रोगियों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुरूप परामर्श दिया गया तथा जरूरतमंदों को आगे की चिकित्सा हेतु विशेष सलाह भी उपलब्ध कराई गई।

इस आयोजन ने वरिष्ठजनों के बीच स्वास्थ्य चेतना जागृत करने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल का कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे