केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में बहुविशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन
उत्तर मध्य रेलवे के केंद्रीय अस्पताल, प्रयागराज में दिनांक 26 सितंबर 2025 को “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत एक बहुविशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर डॉ. एस. के. हांडू, चिकित्सा निदेशक एवं अध्यक्ष के मार्गदर्शन और नेतृत्व में आयोजित किया गया।
शिविर का उद्घाटन डॉ. उषा एस. पी. यादव, नोडल अधिकारी एवं एसीएचडी/माइक्रोबायोलॉजी, द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए रोकथाम आधारित स्वास्थ्य देखभाल के महत्व को रेखांकित किया।
“यह पहल केवल उपचार तक सीमित नहीं है—यह जागरूकता, सशक्तिकरण और प्रत्येक महिला एवं परिवार तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है,”
— डॉ. उषा एस. पी. यादव, नोडल अधिकारी एवं एसीएचडी/माइक्रोबायोलॉजी उद्घाटन सत्र में।
इस अवसर पर डॉ. कल्पना मिश्रा (एसीएचडी) एवं डॉ. रीना अग्रवाल (एसीएमएस) की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया।
इस शिविर में लगभग 76 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें अस्पताल का स्टाफ, मरीज तथा उनके परिजन शामिल थे और विभिन्न चिकित्सा विभागों में विशेषज्ञ परामर्श एवं उपचार प्राप्त किया।
यह आँकड़े विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता और उपयोगिता को दर्शाते हैं, जो इस शिविर का मुख्य उद्देश्य था।
डॉ. एस. के. हांडू ने अपनी संदेश में चिकित्सा दल और सहयोगी स्टाफ की सराहना करते हुए कहा:
“हमारा उद्देश्य एक ऐसा स्वास्थ्य मॉडल विकसित करना है जो समावेशी, उत्तरदायी और समुदाय की आवश्यकताओं के अनुरूप हो। इस तरह के आयोजन यह दिखाते हैं कि हम कैसे विशेषज्ञ सेवाओं को लोगों के और करीब ला रहे हैं।”
यह शिविर रेलवे समुदाय सहित व्यापक समाज के लिए समर्पित और समग्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक सार्थक प्रयास रहा।