October 21, 2025

136वें प्रबंधन विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन

0

136वें प्रबंधन विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन

सुपरवाइज़र प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी), झाँसी में दिनांक 22.09.2025 से 26.09.2025 तक 136वाँ प्रबंधन विकास कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम हिमाशु बडोनी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के मार्गदर्शन, नितेश कुमार गुप्ता, उप महाप्रबंधक (सा.) तथा सुनील कुमार गुप्त, सहायक उप महाप्रबंधक, प्रयागराज के नेतृत्व में एवं मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षकों पुष्पेंद्र सिंह, मनदीप कुमार तथा मिथलेश कुमार के कुशल प्रबंधन द्वारा संपन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय, प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मण्डल तथा कारखाना, झाँसी के पर्यवेक्षकों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिए गए। इन वक्ताओं में शामिल रहे: अजय श्रीवास्तव, मुख्य कारखाना प्रबंधक, झांसी – कारखाना प्रबंधन, रवि कुमार मीना, सहायक कार्मिक अधिकारी, प्रयागराज – मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली, शिवाजी कदम, मुख्य कारखाना प्रबंधक, सिथौली – पर्यावरण, डॉ अमित मालवीय, वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी, प्रयागराज – रेलवे में जनसम्पर्क विभाग की भूमिका, मन्नू प्रकाश दुबे, अपर महाप्रबंधक (ओपी & बीडी), DFCCIL – समय प्रबंधन, जे. संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, झांसी – मानव संसाधन विकास, विवेक मिश्रा, सहायक सामग्री प्रबंधक, झांसी – भण्डार प्रबंधन, सत्य साधन सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, झांसी – वित्तीय प्रबंधन, डॉ. कुलदीप स्वरूप मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, झांसी – स्वास्थ्य प्रबंधन, चेतन तनेजा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, उत्तर रेलवे, मुरादाबाद – सामंजस्य एवं उपभोक्ता सुविधाएं, अरुण सिंह तोमर, मंडल कार्मिक अधिकारी, झांसी – अनुशासन एवं अपील नियम, गुंजन श्रीवास्तव, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, इंजीनियरिंग, प्रयागराज – सतर्कता जागरूकता |
कार्यक्रम के अंतर्गत “”विकसित भारत की संकल्पना को साकार करती भारतीय रेल” विषय पर एक निबंध लI का भी आयोजन किया गया | जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को स्वर्ण, रजत, एवं कांस्य पदक के साथ साथ दो सांत्वना पुरस्कार नगद राशि के साथ प्रदान किए गए |
कार्यक्रम का समापन समारोह दिनांक 26.09.2025 को आयोजित किया किया गया | जिसमें हिमांशु बडोनी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र तथा स्मृति के रूप में सभी प्रतिभागियों का समूह फोटोग्राफ प्रदान किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे