October 21, 2025

राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्‍तर मध्य रेलवे मुख्यालय में स्‍वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

0

राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्‍तर मध्य रेलवे मुख्यालय में स्‍वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्‍तर मध्य रेलवे मुख्यालय में स्‍वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
प्रयागराज। उत्‍तर मध्‍य रेलवे के मुख्‍यालय में 15 सितंबर से आयोजित राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत ”स्‍वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाप्रबंधक कार्यालय सहित मंडलों एवं कारखानों के वि‍भिन्‍न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों ने अत्‍यंत उत्‍साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने समसामयिक, राष्ट्रीय, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सरोकार से संबंधित विषयों पर गीत, गजल एवं कविताएं प्रस्‍तुत की।
इस अवसर पर मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्‍य संरक्षा अधिकारी जे.सी.एस. बोरा मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बोरा ने प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि कविता मनुष्‍य में संवेदनशलता उत्‍पन्‍न करती है तथा समाज और संगठन के प्रति कर्तव्‍यपरायण बनाती है। हिंदी में काम करना भी इसी कर्तव्‍य और दायित्‍व का हिस्‍सा है। इस अवसर पर मुख्‍य वाणिज्‍य प्रबंधक/पीएस एंड एफएम बसंत कुमार शर्मा और उप मुख्‍य राजभाषा अधिकारी डॉ. स्‍वामी प्रकाश पाण्‍डेय निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। बसंत कुमार शर्मा ने उपस्थित प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि कविता को समृद्ध बनाने के लिए सभी प्रतियोगियों को अधिक से अधिक विषयों का अध्‍ययन करना चाहिए और आधुनिक समाज के विविध अंगों से जुड़े अनुभवों को कविता में लिपिबद्ध करना चाहिए। डॉ स्‍वामी प्रकाश पाण्‍डेय ने कहा कि प्रतियोगियों द्वारा प्रस्‍तुत की गई कविताएं इन अर्थों में उम्‍मीद जगाती हैं कि इनमें पर्यावरण, प्रकृति, नारी जैसे आज के बेहद संवेदनशील सरोकारों को बहुत की गहनता और मार्मिकता के साथ उकेरा गया। इस प्रतियोगिता का संचालन वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी यथार्थ पाण्‍डेय द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में यतीश कुमार, हेल्‍पर, वैगन मरम्‍मत कारखाना झाँसी को प्रथम स्‍थान, मो. नियाज, वरिष्‍ठ तकनीशियन, वैगन मरम्‍मत कारखाना, झाँसी को द्वितीय स्‍थान तथा धर्मेन्‍द्र कुमार लोको पायलट/गुड्स, झाँसी को तृतीय स्‍थान प्राप्‍त हुआ।
इसी प्रकार उत्‍तर मध्‍य रेलवे में राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित हिंदी आशुलिपि प्रतियोगिता का परिणाम भी घोषित किया गया जिसमें सुश्री अनन्‍या देवी, आशुलिपिक, इंजीनियरी विभाग को प्रथम स्‍थान, सुश्री खुशबू वर्मा, आशुलिपिक, भंडार विभाग को द्वितीय स्‍थान तथा सुश्री ज्‍योति रानी, आशुलिपिक, भंडार विभाग को तीसरा स्‍थान प्राप्‍त हुआ। इन प्रतियोगिताओं के विजेता कर्मचारियों को 30 सितंबर को आयोजित राजभाषा पखवाड़ा समारोह के दौरान महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह द्वारा पुरस्‍कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे