October 21, 2025

प्रयागराज मण्डल कार्यालय में भ्रष्टाचार के प्रति संविदाकर्मियों को जागरूक करने हेतु आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

0

 

प्रयागराज मण्डल कार्यालय में भ्रष्टाचार के प्रति संविदाकर्मियों को जागरूक करने हेतु आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

प्रयागराज मण्डल कार्यालय के सभागार में आज दिनांक 25 सितंबर 2025 को मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे, हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता में एक विशेष आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संविदाकर्मियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक कर भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना था।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक (सामान्य) दीपक कुमार, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (ट्रैफिक) जितेंद्र कुमार, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (स्टोर) इंद्रजीत कटियार तथा उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (इलेक्ट्रिक) कृष्ण कान्त उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में जितेंद्र कुमार ने बताया कि आउटरीच अभियान का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों एवं यात्रियों में भ्रष्टाचार-विरोधी जागरूकता बढ़ाना, प्रणालीगत कमियों की पहचान करना तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है।

मुख्य सतर्कता अधिकारी बडोनी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय रेलवे वर्तमान में भोजन की गुणवत्ता, टिकटिंग और ओवरचार्जिंग जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसके लिए 18 अगस्त 2025 से 17 नवम्बर 2025 तक तीन माह का विशेष सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शिकायतों का त्वरित एवं पारदर्शी निपटारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर बडोनी ने संविदाकर्मियों से संवाद करते हुए उनके प्रश्नों का उत्तर दिया और उन्हें भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत सतर्कता हेल्पलाइन नंबर – 9415130947 पर दर्ज करा सकता है। शिकायतकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे