January 26, 2026

बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर

0

बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर

दिये आवश्यक दिशा निर्देश

बाँदा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के कुशल निर्देशन पर चलाए जा रहे संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने अपने पदाधिकारी के साथ बूथ स्तर पर कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाए जाने के लिए बड़ोखर खुर्द में बूथ प्रभारी आलोक शर्मा, कतरावल में बूथ प्रभारी अंबिका प्रसाद राजपूत, अनिल निगम ,राजकरण और छोटू राजपूत, शिव सहाय बूथ अध्यक्ष लालू प्रसाद राजपूत ग्राम पंचायत कुरौली में कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामकिशोर द्विवेदी खुरहन्द स्टेशन में कृष्ण कुमार द्विवेदी व किसान नेता एवं समाजसेवी डॉक्टर साहब लाल शुक्ला से संगठन की मजबूती के लिए विस्तृत चर्चा कर बूथ स्तर पर कांग्रेस की मजबूती के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि पूरे जनपद में कांग्रेस संगठन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो की बदौलत गांव गांव में खड़ा हो गया है जनमानस में कांग्रेस के प्रति काफी अच्छा रुझान भी है उन्होंने कहा अति शीघ्र जिले के अंदर वोट चोर,गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा क्योंकि वर्तमान में प्रदेश एवं केंद्र की सरकार वोट चोरी करके सत्ता पर काबिज हो गई है इस अवसर पर जिला महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट जिला महासचिव/प्रभारी महुवा, बडोखर खुर्द ब्लाक कालीचरण निगम एवं संतोष द्विवेदी सोशल मीडिया प्रभारी भी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे