‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत टूंडला चिकित्सालय में लगाया गया रक्तदान शिविर
दिनांक 22 सितम्बर 2025 को उपमंडलीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे टूंडला ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत में पुष्पांजलि हॉस्पिटल, आगरा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । उपमंडलीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश कुमार व मण्डल चिकित्सा अधिकारी, डॉ. कौशिकी सिंह ने अपना रक्तदान करके “रक्तदान शिविर” का शुभारंभ किया ।
अस्पताल के डॉक्टर, चीफ मैट्रन व कर्मचारियों नेसहित रेलवे के आँय कर्मचारियों ने भी रक्तदान शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया । रक्तदान शिविर में रेलवे कर्मचारियों ने बढचढ कर सहयोग दिया इस शिविर में 60 लोगो ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया जिसमे 49 यूनिट रक्तदान किया गया |
इस कार्यक्रम के अंत में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश कुमार ने रक्तदान करने वाले कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया तथा आगे भी रक्तदान जैसे कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने तथा अन्य लोगो को भी रक्तदान के लिए जागरूक करने की अपील की ।