“स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान” का आयोजन
प्रयागराज। केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में चिकित्सा निदेशक डॉ. संजीव कुमार हन्डू के नेतृत्व में “स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान” का आयोजन किया गया l इसमे दिनांक 23 सितम्बर 2025 को महिलाओं में स्तन कैंसर तथा सरिकल कैंसर की स्क्रीनिंग और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. शालिनी ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा स्तन कैंसर तथा सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग विषय पर बताया कि एचपीवी टीकाकरण, और वीआईए (Visual Inspection with Acetic Acid) जैसी लागत प्रभावी जांच विधियों का उपयोग कर, बिना उन्नत प्रयोगशाला के भी शुरुआती लक्षणों का पता लगाया जा सकता हैं। और इससे बचाव तथा उपचार के बारे में महिलाओं को जागरूक किया l इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ. उषा यादव, (नोडल ऑफिसर एस. एन. एस. पी. ए.) ने बताया कि शीघ्र पता लगने और नियमित जांच से जीवन बचाया जा सकता है। । कार्यक्रम में महिलाओं मे पेप स्मीयर जांच की गई । चिकित्सा निदेशक डॉ. संजीव कुमार हन्डू ने सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के महत्त्व की सराहना की और स्तन कैंसर जागरूकता माह, सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम, एचपीवी टीकाकरण, और मैमोग्राम या वीआईए परीक्षण जैसे स्क्रीनिंग तरीकों पर जोर दिया, ताकि महिलाओं को खुद का परीक्षण करने और चिकित्सा सहायता लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। महिलाओं को स्तन और सर्वाइकल कैंसर के बारे में शिक्षित करना और उन्हें प्रारंभिक स्क्रीनिंग व निवारक उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है, जिससे मृत्यु दर कम हो सके।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ. कल्पना मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ. रीना अग्रवाल ,सहायक कार्मिक अधिकारी अरविंद कुमार , मुख्य नर्सिंग अधीक्षक मोदेस्ता टोपनो, सीतारानी गुप्ता मुख्य नर्सिंग अधीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा, अमित सिंह,श्रवण कुमार तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l