October 21, 2025

उत्तर मध्य रेलवे को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की चल वैजयंती का प्रथम पुरस्कार

0

उत्तर मध्य रेलवे को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की चल वैजयंती का प्रथम पुरस्कार


प्रयागराज। महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के संरक्षण एवं मार्गदर्शन तथा मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्‍य संरक्षा अधिकारी जे.सी.एस. बोरा के प्रयासों के फलस्‍वरूप उत्‍तर मध्‍य रेलवे राजभाषा के प्रयोग प्रसार के क्षेत्र में नित नई उपलब्धियाँ हासिल कर रही है। नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, इलाहाबाद द्वारा प्रयागराज नगर स्थित केंद्रीय सरकार के कार्यालयों में हिंदी में सर्वोत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए महाप्रबंधक कार्यालय, उत्‍तर मध्‍य रेलवे को प्रथम पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है। उत्‍तर मध्‍य रेलवे की ओर से यह पुरस्‍कार जे.सी.एस. बोरा, मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्‍य संरक्षा अधिकारी ने नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की अध्‍यक्ष एवं मुख्‍य आयकर आयुक्‍त सुश्री मोना मोहन्‍ती से यह पुरस्‍कार ग्रहण किया। उल्‍लेखनीय है कि पिछले कई वर्षो से महाप्रबंधक कार्यालय उत्‍तर मध्‍य रेलवे को नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति का पुरस्‍कार मिलता रहा है।
उत्‍तर मध्‍य रेलवे मुख्‍यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्‍य संरक्षा अधिकारी जे.सी.एस. बोरा ने महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह को उक्‍त वैजयंती और प्रमाण पत्र सुपुर्द किया। महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने इस उपलब्धि के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है और आगे भी राजभाषा हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे