सरोजनी नायडू माक्रेट कमेटी का गठन, अरविंद मिश्रा अध्यक्ष शहजादे उपाध्यक्ष दीपक सोनकर महामंत्री नियुक्त
प्रयागराज सरोजनी नायडू मार्ग के सैकड़ो लघु व्यापारियो ने आजाद स्ट्रीट वेंडर युनियन,हाकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी की सदस्यता ग्रहण की। संरक्षक दिवाकर त्रिपाठी प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी की अध्यक्षता में सरोजनी नायडू मार्ग पथ विक्रेता संघ का गठन किया गया सैकड़ो दुकानदारो ने सर्व सम्मती से माक्रेट कमेटी का अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष शहजादे एवं दीपक सोनकर, महामत्री संजय अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष : रितेश कुमार श्रीवास्तव,संयुक्त मंत्री जगदीश सोनकर,विनोद ,रंजीत संयुक्त मंत्री एवं मीडिया प्रभारी :सुधाकर सिंह, सदस्य: यार मोहम्मद निर्वाचित हुए, अन्य सदस्यों के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी । सभी निर्वाचित सदस्यो को माला पहना कर स्वागत किया गया सभी ने शपथ ली लघु व्यापारियो के संवैधानिक अधिकारो के संघर्ष के साथ स्ट्रीट वेंडर कानून 2014 जन जागरुक्ता अभियान चला कर लोगो को यूनियन से जोड़ने का प्रयास करेंगे । इस दौरान रंजीत दास अजय सोनी के साथ मक्रेट लीडर मौजूद रहे।