October 21, 2025

शारदीय नवरात्रि मेला – विंध्याचल स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष इंतजाम, स्टेशन परिसर में चिकित्सा कैंप, अतिरिक्त टिकट काउंटर एवं अन्य यात्री सुविधाएं उपलब्ध

0

 

शारदीय नवरात्रि मेला – विंध्याचल स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष इंतजाम, स्टेशन परिसर में चिकित्सा कैंप, अतिरिक्त टिकट काउंटर एवं अन्य यात्री सुविधाएं उपलब्ध

प्रयागराज मंडल द्वारा दिनांक 22.09.2025 से 06.10.2025 तक आयोजित शारदीय नवरात्रि मेला के अवसर पर विंध्याचल स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

श्रद्धालुओं को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु स्टेशन परिसर में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा प्राथमिक उपचार कैंप लगाया गया है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार ने कैंप का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और चिकित्सकों को श्रद्धालुओं को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

मेले के पहले दिन दोपहर 04:45 बजे तक कुल 110 श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार सेवाएं प्रदान की गईं। इस सेवा में अनूप कुमार श्रीवास्तव, अजीव दिवाकर, समर सिंह, विजय प्रकाश, रमेश बाबू, नरेखा शर्मा, संतोष कुमार सिंह, ओम प्रकाश, महेश कुमार, अवघा कुमार मिश्रा एवं संजय कुमार मौर्य सहित अन्य कर्मियों ने निस्वार्थ भाव से योगदान दिया।

इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशन पर नागरिक सुरक्षा संगठन, प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।

यात्रियों के लिए अन्य विशेष इंतजाम

टिकट व्यवस्था:

5 अतिरिक्त अनारक्षित टिकट काउंटर

1 नया पूछताछ केंद्र

आरक्षित टिकट काउंटर दो शिफ्टों में संचालित

टिकट बिक्री हेतु 16 अतिरिक्त स्टाफ की ड्यूटी

यात्रियों की सहायता के लिए 18 अतिरिक्त चेकिंग स्टाफ

ट्रेन ठहराव:

नियमित रूप से 18 जोड़ी गाड़ियां रुकती हैं

13 जोड़ी अतिरिक्त गाड़ियों को भी ठहराव दिया गया है

यात्री सुविधाएं:

पेयजल हेतु 5 नए वाटर पॉइंट

खानपान के लिए 5 कार्यरत स्टॉल

15 पुरुष शौचालय, 15 महिला शौचालय

अस्थायी यात्री शेड

यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज प्रारंभ

प्रयागराज मंडल द्वारा किए गए इन इंतजामों का उद्देश्य शारदीय नवरात्रि मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं सुचारू यात्रा अनुभव प्रदान करना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे