“स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के अंतर्गत उप-मंडलीय रेलवे अस्पताल, कानपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम
“स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के अंतर्गत उप-मंडलीय रेलवे अस्पताल, कानपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम
“स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के अंतर्गत आज उप-मंडलीय रेलवे अस्पताल, कानपुर में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. उमेश चंद्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (स्वास्थ्य) के पर्यवेक्षण में किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रेलवे कॉलोनियों एवं अस्पताल परिसर में स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर रेलवे अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता का संदेश दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रवींद्र प्रसाद ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि –
“स्वच्छता और वृक्षारोपण एक स्वस्थ समाज की आधारशिला हैं। ऐसे प्रयासों से हम न केवल अपने पर्यावरण को सुरक्षित बना सकते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण भी प्रदान कर सकते हैं।”
डॉ. रेखा ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्ष न केवल हमें प्राणवायु (ऑक्सीजन) प्रदान करते हैं, बल्कि वातावरण को स्वच्छ एवं संतुलित बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने स्वच्छता और हरियाली को अच्छे स्वास्थ्य के लिए अत्यावश्यक बताया।
इस अवसर पर डॉ. सरिता चौधरी, डॉ. वैषाली, डॉ. अंकिता राजपूत सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की। साथ ही स्वास्थ्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार, विमल कान्त, विष्णु प्रकाश, सत्याम कटियार, अमर सिंह गौतम, अजय प्रताप सिंह एवं अमित कुमार (मुख्य रेडियोग्राफर) ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में योगदान दिया।
यह कार्यक्रम “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ, हरित एवं स्वस्थ वातावरण की दिशा में रेलवे अस्पताल, कानपुर का एक प्रेरणादायक कदम रहा। इसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे सफल बनाया।