October 21, 2025

‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत खुर्जा स्वास्थ्य इकाई में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

0

‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत खुर्जा स्वास्थ्य इकाई में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और देखभाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत खुर्जा स्वास्थ्य इकाई में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का आयोजन सर्वोदय अस्पताल, ग्रेटर नोएडा के सहयोग से किया गया ।

इस स्वास्थय शिविर में मरीजों को विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थय सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया । इस स्वास्थय शिविर में प्रसूति रोग विशेषज्ञ (गाइनाकोलॉजिस्ट), सामान्य चिकित्सक (फिजीशियन), अस्थि रोग विशेषज्ञ (ऑर्थोपेडिकियन) और कान, नाक, गला विशेषज्ञ (ENT सर्जन) ने ने रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का उपचार किया । इस स्वास्थय शिविर में 55 रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों ने स्वास्थय लाभ लिया, जिसमें 24 महिलाएं भी शामिल थीं ।

इस स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के हड्डी घनत्व (BMD), इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG), पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (PFT), उच्च रक्तचाप और मधुमेह की स्क्रीनिंग की गयी । इस स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व खुर्जा स्वास्थ्य इकाई के प्रभारी डॉक्टर अभिषेक शाह द्वारा किया गया । शिविर में डॉक्टर मुग्धा मिश्रा (गाइनाकोलॉजिस्ट), डॉ. पवन , डॉ. चरण कुमार और श्री अक्षय चौधरी उपस्थित थे।

स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को चिकित्सा उपचार मिला और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर सावधानियां बरतने के लिए भी प्रेरित किया गया । इस शिविर के माध्यम से रेलवे कर्मचारी और उनके परिवारों की सेहत को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया ।

इस अवसर पर डॉ. अभिषेक शाह ने कहा, यह शिविर रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए एक सकारात्मक पहल है । हम इस तरह के आयोजनों के माध्यम से उनकी सेहत को लेकर जागरूकता बढ़ाना चाहते हैं ताकि वे स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकें । हम भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे