कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया
बाँदा। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में प्रमुख कांग्रेसियों के साथ सरकार विरोधी नारेबाजी कर महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि बाबूलाल चौराहा स्थित राइफल क्लब आजादी के पूर्व से लेकर अब तक जन सभाओं एवं खेल कूद के लिए प्रयोग किया जाता रहा है बांदा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वयं का कार्यालय स्थापित करना, नगरपालिका परिषद से साठ गांठ कर भूमि को बेचने का कुचक्र रचा जा रहा है इस बात को लेकर खेल प्रेमियों, पत्रकार, साहित्यकार एवं बुद्धिजीवियों में भारी रोष व्याप्त है इस पर तत्काल आवश्यक निर्देश जारी कर रोक लगने का कार्य किया जाए कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष/प्रभारी संगठन संकटा प्रसाद त्रिपाठी ने कहा आजादी के 78 वर्ष पूर्ण होने पर भी जनपद बांदा आज भी अति पिछड़ा जिला है यहां के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए कांग्रेस शासन में सूती मिल की स्थापना की गई जिसमें जिले के अनेक निर्धन परिवारों को काम करने का अवसर प्राप्त हुआ लेकिन अन्य सरकारों की उपेक्षा के चलते सूती मिल अनेक वर्षों से बंद पड़ी हुए है इसको बेचने का कुचक्र रचा जा रहा है कमिश्नर की उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसाकी जिनके द्वारा खरीफ्त फरोख्त करने वाले भू माफियों पर अंकुश लगा ,उन्होंने मांग की है कि सूती मिल पुनः चालू करा कर यहां की बेरोजगारी दूर करने का कार्य किया जाए।
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान ने कहा कि जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सरकारी डॉक्टर दूर दराजों से आए हुए मरीजों को बाहर से दवा वा टेस्ट कराए जाने के लिए कहां जाता है अधिकांश सरकारी डॉ0 शहर के अंदर प्राइवेट क्लीनिक खोल कर मरीजों का शोषण करने में लगे हुए है उन्होंने मांग की कि अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयां वा टेस्ट मशीन सुलभ कराई जाए एवं प्राइवेट क्लिनिक संचालित करने वाले डॉ पर जांच करा कर कठोरतम कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह एड0, उपाध्यक्ष इदरीश भाई, द्वारिकेश मंडेला एड0, डॉ0 संजय द्विवेदी दनादन, बलदेव वर्मा एड0, महामंत्री/ मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, जितेंद्र गौरव, राममिलन सिंह पटेल एडवोकेट अमीरुद्दीन, जिला सचिव बाबूराम यादव, कालीचरण शाहू, जिला वक्ता, राजेश गुप्ता पप्पू, मुहब्बि खान एड0 , अशरफ रम्पा, भैया लाल पटेल सहित कई कांग्रेस जन शामिल रहे।