स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है । इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े को “स्वच्छोत्सव” की तरह मनाया जा रहा है।
इस दौरान आज दिनांक 21.09.25 को रेलगाँव कॉलोनी स्टेडियम के समीप मियावाकी वृक्षारोपण स्थल का विस्तार करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस वृक्षारोपण में विभिन्न किस्म के लगभग 100 पौधे लगाए गए ।
कार्यक्रम में सभी उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े एवं स्वच्छता के बारे में में भी जागरूक किया गया ।
इन कार्यक्रमों में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे शिव कुमार की निगरानी में मुख्यालय की EnHM टीम द्वारा कार्यान्वित कराया गया ।