उपमंडलीय अस्पताल, कानपुर में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य जाँच शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन
रेलवे परिवार, विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, उपमंडलीय अस्पताल, कानपुर में दिनांक 21 सितम्बर, 2025 को एक विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के तहत वेंकटेश्वर हॉस्पिटल, नई दिल्ली के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रवींद्र प्रसाद ने बताया कि शिविर का उद्देश्य रेलवे लाभार्थियों, खासकर महिलाओं को उच्च स्तरीय एवं विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराना था। शिविर में कार्डियोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट एवं गायनेकोलॉजिस्ट की सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं, जिसका लाभ 55 से अधिक रेलवे लाभार्थियों ने उठाया।
डॉ. प्रसाद ने कहा – “महिलाएँ समाज की रीढ़ हैं। उनका स्वस्थ रहना एक सशक्त समाज की नींव है। रेलवे अस्पताल सदैव अपने लाभार्थियों, विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।”
शिविर के उपरांत आयोजित संगोष्ठी में महिला स्वास्थ्य, निवारक देखभाल एवं आधुनिक चिकित्सा उपचारों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। वेंकटेश्वर हॉस्पिटल, नई दिल्ली एवं उपमंडलीय अस्पताल, कानपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपने व्याख्यान दिए।
इस संगोष्ठी में डॉ. रेखा, डॉ. के. मिश्रा, नोडल अधिकारी डॉ. उमेश चंद्रा, डॉ. आनंद कुमार सिंह, डॉ. आशीष कुमार मिश्र, डॉ. वैशाली शुक्ला, डॉ. शिवांगी सिंह, डॉ. गार्गी खंडेलवाल सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सहभागिता की।
साथ ही, मैट्रन इंचार्ज श्रीमती सचान, चीफ लैब सुपरिंटेंडेंट अमर सिंह गौतम, फार्मासिस्ट अजय प्रताप सिंह, अमित कुमार तथा अस्पताल के अनेक कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की।