स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेलगाँव सूबेदारगंज में हुआ स्वच्छ भारत मिशन स्पोर्ट्स लीग के तहत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
भारतीय रेलवे द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत सम्पूर्ण उत्तर मध्य रेलवे में महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में दिनांक 17 सितंबर, 2025 से 2 अक्तूबर, 2025 तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन को गति प्रदान करने एवं “स्वच्छता ही सेवा” अभियान को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 20.09.2025 को प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक एवं अध्यक्ष, उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ की गरिमामई उपस्थिति में प्रातः उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन स्पोर्ट्स लीग के तहत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इस अवसर पर रेलगाँव सूबेदारगंज स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 400 मीटर दौड़ और गोला फेंक जैसे रोमांचक खेल शामिल थे। यह पहल न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देती है, बल्कि स्वच्छता संदेश को भी जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रतियोगिताओं में वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया । सभी प्रतिभागियों ने “स्वच्छ भारत- हरित भारत” का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। आज की प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में 45 वर्ष से कम आयु वर्ग में वीरेंद्र कुमार यादव प्रथम, सुभाष कुमार द्वितीय एवं अजय यादव तृतीय स्थान पर रहे तथा 400 मीटर दौड़ में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में संजय चौधरी प्रथम, विनोद कुमार रजक द्वितीय एवं आर एस पी सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में 45 वर्ष से कम आयु वर्ग में वीरेंद्र कुमार यादव प्रथम, सुभाष कुमार द्वितीय एवं उमर खान तृतीय स्थान पर रहे तथा 100 मीटर दौड़ में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में माधवा चारी प्रथम, विनोद कुमार द्वितीय एवं आर एस पी सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में गोला फेंक प्रतियोगिता में दानिश अली प्रथम, वीरेंद्र यादव द्वितीय एवं सुनील कुमार यादव तृतीय स्थान पर रहे।
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था, बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ वातावरण के महत्व को भी रेखांकित करना रहा।स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति और आदत का हिस्सा बनना चाहिए। जब तक हम स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं होंगे, तब तक समाज में बदलाव संभव नहीं है।
रेल प्रशासन ने सभी से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर, कार्यस्थल एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। आपकी सक्रिय भागीदारी और प्रोत्साहन ही इस अभियान को सफलता की ओर अग्रसर करता है।