January 26, 2026

महुली में सीसी रोड की टूटी नाली बनी खतरा, दुर्घटनाओं का बढ़ा जोखिम

0

महुली में सीसी रोड की टूटी नाली बनी खतरा, दुर्घटनाओं का बढ़ा जोखिम

महुली (सोनभद्र)। सोनभद्र के दुद्धी ब्लाक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत कोटे से वर्ष 2021-22 में बनी सीसी रोड की नाली अब हादसों को दावत दे रही है। महुली बाजार यात्री शेड से लेकर कामता गुरुजी के घर तक बनी इस सड़क पर कई जगह नाली टूट चुकी है। प्रतिदिन पैदल यात्री, साइकिल सवार और मोटरसाइकिल सवार यहां से गुजरते समय गिरकर चोटिल हो रहे हैं, लेकिन मरम्मत को लेकर जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि अब तक कई लोग इस नाली में गिरकर घायल हो चुके हैं। ग्रामवासी संजय कुमार गुप्ता,ने कहा, “सड़क और नाली की मरम्मत न होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह रास्ता बेहद खतरनाक बन चुका है।”

वहीं स्थानीय निवासी एवं रामलीला मंडली के महंत दयाराम कन्नौजिया,रामलीला मंडली के व्यास दिलीप कुमार कन्नौजिया ने चिंता जताई, “20 सितंबर से रामलीला शुरू हो रहा है। दूर-दराज से हजारों लोग यहां आते हैं। यदि रात में कोई इस नाली में गिर गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।”

ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर नाली की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आने-जाने वालों को सुरक्षित मार्ग मिल सके और कोई बड़ी दुर्घटना टाली जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे