October 20, 2025

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने डीएम को किया सम्मानित, पर्यटन विकास पर जल्द होगी बैठक

0

 

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने डीएम को किया सम्मानित, पर्यटन विकास पर जल्द होगी बैठक

प्रयागराज। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी प्रयागराज से भेंट की। संगठन ने हाल ही में आई बाढ़ के दौरान जिला प्रशासन द्वारा किए गए राहत कार्यों की सराहना करते हुए डीएम को बुके भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। संगठन का कहना था कि प्रशासन की त्वरित कार्यवाही और राहत वितरण ने व्यापारियों व आम नागरिकों को बड़ी राहत प्रदान की है।

भेंट के दौरान प्रयागराज में पर्यटन विकास और पर्यटकों के ठहराव की कमी का मुद्दा भी उठाया गया। मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि संगम स्नान के बाद अधिकांश पर्यटक केवल 2–3 घंटे शहर में रुकते हैं और इसके कारण प्रयागराज के अन्य ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों जैसे हनुमान मंदिर, अक्षयवट, मनकामेश्वर मंदिर, अलोपी देवी मंदिर, नवग्रह मंदिर, खाटू श्याम-सलासर धाम, मंगरह, श्रृंगवेरपुर, आनंद भवन, इलाहाबाद किला, खुसरोबाग और चंद्रशेखर आज़ाद पार्क तक पर्यटक नहीं पहुँच पाते।

इस पर जिलाधिकारी महोदय ने आश्वस्त करते हुए कहा कि यह विषय उनके संज्ञान में है और शीघ्र ही होटल मालिकों की बैठक बुलाई जाएगी। इस पहल में पर्यटन विभाग को भी सम्मिलित किया जाएगा, ताकि प्रयागराज आने वाले पर्यटकों के ठहराव और सुविधाओं में सुधार लाया जा सके।

मंडल पदाधिकारियों ने यह भी आग्रह किया कि प्रयागराज की ओर आने वाले मुख्य मार्गों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाकर पर्यटकों को दर्शनीय स्थलों की जानकारी दी जाए। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रयागराज के धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व का प्रचार-प्रसार हो तथा महाराष्ट्र और दक्षिण भारत जैसे राज्यों में विशेष अभियान चलाकर प्रयागराज पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल के साथ वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष राजकुमार केसरीवानी, महामंत्री अभिषेक केसरीवानी, महामंत्री पियूष पांडेय, महिला जिला अध्यक्ष रोशनी अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, अधिवक्ता मनोज गोस्वामी, हर्ष जायसवाल, नवीन सिंह, विकास वैश्य, रानू अग्रवाल सहित मंडल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे